वाराणसी
ई-ऑफिस लागू न करने पर अधिकारियों का रुकेगा वेतन
वाराणसी (जयदेश)। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ई-ऑफिस, फैमिली आईडी और कैशलेस चिकित्सा योजनाओं की वर्चुअल समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि अधिकांश अधिकारी अभी भी ई-ऑफिस के माध्यम से पत्रावलियां प्रस्तुत नहीं कर रहे हैं।
इस पर निर्देश दिए गए कि सभी अधिकारी एक सप्ताह के भीतर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ई-ऑफिस के माध्यम से पत्रावलियां प्रस्तुत करें। जिन अधिकारियों द्वारा ऐसा नहीं किया जाएगा, उनका वेतन इस माह अवरुद्ध कर दिया जाएगा।
साथ ही, जिला विकास अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि सभी अधिकारियों और लिपिक स्टाफ को ई-ऑफिस संचालन का प्रशिक्षण दिया जाए।फैमिली आईडी की स्थिति की समीक्षा में यह सामने आया कि अधिकतर अधिकारियों और कर्मचारियों ने अभी तक अपनी फैमिली आईडी नहीं बनाई है।
इसे ध्यान में रखते हुए, 18 से 22 फरवरी 2025 तक विकास भवन में कैंप आयोजित कर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की फैमिली आईडी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
सभी अधिकारियों को 25 फरवरी 2025 तक यह रिपोर्ट देनी होगी कि उनके स्टाफ की फैमिली आईडी बन चुकी है, अन्यथा उनका वेतन रोका जाएगा। कैशलेस चिकित्सा योजना की समीक्षा में पाया गया कि कृषि विभाग को छोड़कर अन्य किसी भी विभाग में शत-प्रतिशत कैशलेस चिकित्सा कार्ड नहीं बने हैं।
इसे देखते हुए, 18 से 25 फरवरी के बीच विकास भवन में विशेष कैंप आयोजित कर सभी विभागों में सौ फीसदी कैशलेस चिकित्सा कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
विकास खंड आराजी लाइन में पिछले सप्ताह केवल दो और चिरईगांव में मात्र छह कार्ड बने थे। इसे गंभीरता से लेते हुए सभी खंड विकास अधिकारियों को 500-500 कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है और निर्देशित किया गया है कि एक सप्ताह के भीतर संतोषजनक प्रगति सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।