Connect with us

चन्दौली

शराबियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान, महिलाओं के साथ अभद्रता

Published

on

चहनियां (चंदौली)। स्थानीय क्षेत्र में शराबियों द्वारा उत्पात मचाने और अशांति फैलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। शराब के नशे में गाली-गलौज और झगड़े आम हो गए हैं। बलुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत शराब के ठेकों के पास—प्रभुपुर, चहनियां, और टांडा कला में आये दिन किचकिच और विवाद होते रहते हैं।

ग्राम सभा खोनपुर में शनिवार शाम शराबियों का आतंक चरम पर पहुंच गया। एक परचून की दुकान में घुसकर दो शराबियों ने महिलाओं के साथ अभद्रता की। पीड़ित महिला ने बताया कि जब उन्होंने विरोध किया तो शराबियों ने मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद शराबी फरार हो गए।

महिला ने बताया कि शराबी बाद में दोबारा दुकान पर लौट आए और उनके पति के साथ भी मारपीट की। घटना की सूचना पीआरबी 112 को दी गई, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। पीड़िता ने बलुआ पुलिस को लिखित शिकायत दी है।

बलुआ थाने की पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र में बढ़ती शराबियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने और शराब के ठेकों के आसपास सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो ये घटनाएं और गंभीर रूप ले सकती हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa