अपराध
भाई की मौत के मामले में देवर ने कराया भाभी सहित दो पर केस

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के अशोक पुरम कॉलोनी में किराए पर रहने वाले शुभम मिश्रा (28) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में उसके भाई पंकज मिश्रा ने भाभी समेत दो पर मुकदमा दर्ज कराया है। लंका पुलिस ने शुभम के भाई पंकज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
पंकज मिश्रा के अनुसार, भाई की 24 अगस्त की रात में मौत हुई है। भाभी अपराजिता ने बताया कि शुभम ने फंदे पर लटक जान दे दी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुदकुशी नहीं निकला। विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया। पंकज मिश्रा का आरोप है कि घटना के बाद अपराजिता 4 लाख रुपये आभूषण, चार पहिया लेकर फरार हो गई। जीजा प्रवीण उसके पैतृक गांव गिरिया थाना चौरी शव लेकर पहुंचे।
Continue Reading