मऊ
बुनकरों ने सांसद से बिजली विभाग के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

मऊ। बिजली विभाग द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न की शिकायत लेकर बुनकरों का एक प्रतिनिधिमंडल घोसी सांसद राजीव राय से मिलने उनके कैंप कार्यालय पहुंचा।प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मऊ और आसपास के क्षेत्रों जैसे अदरी, कोपागंज, घोसी, मोहम्मदाबाद, कुर्थी जाफरपुर व वलीदपुर में बड़ी संख्या में गरीब बुनकर रहते हैं, जिनकी आजीविका का एकमात्र साधन पावरलूम है।
2006 से बुनकरों को फ्लैट रेट पर प्रति लूम 72 रुपये की दर से बिजली मिलती थी। लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे बढ़ाकर 400 रुपये प्रति लूम कर दिया है। बुनकर इस बढ़े हुए दर पर बिजली बिल जमा कर रहे हैं, फिर भी बिजली विभाग द्वारा उनसे अलग से कनेक्शन के नाम पर एफआईआर और पेनाल्टी लगाई जा रही है।
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी आरोप लगाया कि जिन बुनकरों ने डबल कनेक्शन नहीं लिया उनका पूर्व का फ्लैट रेट कनेक्शन भी काटा जा रहा है। विभाग की इस कार्रवाई से बुनकर न केवल परेशान हैं बल्कि भुखमरी की स्थिति में पहुंच गए हैं।
बुनकरों ने सांसद राजीव राय से अनुरोध किया कि बिजली विभाग की इस अनावश्यक और कठोर कार्रवाई को रुकवाने में मदद करें ताकि बुनकर अपनी रोजी-रोटी के साधन को बचा सकें और इस संकट से राहत पा सकें।