जौनपुर
चोरी की वारदात का खुलासा न होने पर डीआईजी से लगायी गुहार

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के भेलादड़ गांव निवासी रामशब्द मिश्र ने अपने घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा न होने पर डीआईजी आजमगढ़ को शिकायती पत्र सौंपा है। शिकायत में उन्होंने बताया कि बीते 1 अप्रैल की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर की खिड़की की ग्रिल तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चोर अलमारी में रखे करीब सात लाख रुपये मूल्य के आभूषण और 47 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। रामशब्द ने इस मामले में स्थानीय थाना अतरौलिया में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
हालांकि घटना को कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। अब रामशब्द ने अपने गांव के ही कुछ लोगों पर शक जाहिर किया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच जारी है और जल्द ही चोरी की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।