चन्दौली
चंदौली : 16 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
जनपद चंदौली में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बबुरी पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी का बड़ा खुलासा किया है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बबुरी थाना क्षेत्र के चकिया मार्ग पर चंद्रप्रभा नदी पुलिया के पास एक मिनी ट्रक (UP14KT1146) को रोका। तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर बनाए गए विशेष केबिन में छिपाकर रखी गई 302 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कुल 2664.6 लीटर, अनुमानित कीमत 16 लाख) बरामद की गई।
पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया जिनमें दिलीप केसने (35 वर्ष), निवासी खेडा पत्ती हनुमान मंदिर, तीन पुलिया, थाना सिटी कोतवाली, जिला खंडवा, मध्य प्रदेश और गुलजार खान (25 वर्ष), निवासी 678 कटेहरा दरियाबाद, थाना अतरसुईया, प्रयागराज शामिल है।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे यह अवैध शराब जम्मू-कश्मीर से खरीदकर झारखंड ले जा रहे थे। पुलिस से बचने के लिए ट्रक के अंदर रेफ्रिजरेटर मॉडल का केबिन बनाकर उसमें शराब की पेटियां छुपाई गई थीं। साथ ही, फर्जी बिल्टी तैयार की गई थी ताकि पकड़े जाने पर वाहन को वैध बताया जा सके।
गुलजार खान पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ प्रयागराज जनपद के घूरपुर थाने में धारा 379/411 के तहत केस दर्ज है। थाना बबुरी में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मु.अ.सं. 05/25, धारा 60/63 आबकारी अधिनियम एवं धारा 319/338/339/340 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।