चन्दौली
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम मशीनों का किया निरीक्षण
चंदौली।उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) सुरेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित संरक्षित ईवीएम/वीवी पैट मशीनों (वेयर हाउस) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, ईवीएम गो-डाउन का त्रैमासिक निरीक्षण करने का आदेश है। इसी क्रम में गुरुवार को कलेक्ट्रेट गोदाम में रखी ईवीएम मशीनों की रैंडम जांच की गई, जिसमें सभी मशीनें सुरक्षित पाई गईं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सुरक्षा उपकरणों, विद्युतीकरण, सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था और अन्य सुरक्षा मानकों का गहनता से परीक्षण किया।
Continue Reading