अपराध
पुलिस ने रेसलर निशा की हत्या के मुख्य आरोपी कोच पवन को किया गिरफ्तार
सोनीपत में हुए रेसलर निशा और उसके भाई की हत्या के मुख्य आरोपी पवन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कोच पवन और सचिन को द्वारका में गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार पुलिस ने पवन के पास से बरामद की रेसलर निशा और उसके भाई की हत्या के मुख्य आरोपी कोच पवन को द्वारका से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पवन के साथ सचिन को भी हिरासत में लिया है। पवन के पास से लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद हुई है। इससे पहले हरियाणा पुलिस ने कोच पवन की सूचना देने पर एक लाख रुपये का ईनाम रखा था। पुलिस के मुताबिक पवन हत्या को अंजाम देने के बाद सचिन की बाइक से फरार हो गया था। बता दें कि हरियाणा के सोनीपत में कुश्ती अकादमी में महिला पहलवान निशा और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले में पहलवान की मां को गंभीर रूप से चोट आई थी। हत्या का आरोप कोच पवन और उसके साथियों पर लगा था।
निशा के घरवालों ने यह आरोप लगाया है कि कोच पवन निशा पर बुरी नजर रखता था, वह पिछले चार सालों से निशा को कुश्ती सिखा रहा था। जब निशा छेड़खानी का विरोध किया तो पवन उसकी और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।
महिला पहलवान के घरवालों के मुताबिक उनकी बिटिया रेसलिंग में अपना नाम कमाना चाहती थी। निशा ने यूनिवर्सिटी लेवल पर गोल्ड मेडल भी जीता था। उन्होंने पवन पर ये आरोप लगाया था कि वह निशा से बार-बार पैसे मांगता था, उन्होंने उसे करीब 3.50 लाख रुपये भी दिए थे। यहां तक की निशा ने पुरस्कार राशि भी कोच को दे दी थी।