Connect with us

नगर परिक्रमा

कक्करमत्ता फ्लाईओवर से जा रही बस में लगी आग:यात्री बाल बाल बचे

Published

on

वाराणसी। ककरमत्ता फ्लाईओवर के ऊपर एक जनरथ बस में अचानक आग लग गई। बस में सवार चालक सहित सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। यात्रियों में महिलाएं व बच्चे भी थे। देखते ही देखते पूरी बस धू-धू कर जलने लगी। सूचना के बाद  फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बस और उसमें रखे यात्रियों के कई समान पूरी तरह से जल गए।

मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी रोडवेज से जनरथ सेवा की काशी डिपो से सोनभद्र की ओर  यात्रियों को लेकर  रवाना हुई थी। बस चालक ने बताया की ककरमत्ता फ्लाईओवर पर पहुंचते ही चिंगारी दिखाई दी और बस बंद हो गयी तो नीचे उतरकर देखा तो बस में नीचे आग लगी हुई है। उसके बाद यात्रियों को नीचे उतार दिया। तब तक आग फ़ैल चुकी थी और ऐसी जगह थी की बुझाई नहीं जा सकती थी।

मंडुवाडीह-ककरमत्ता फ्लाईओवरपर के दोनों तरफ से पुलिस ने यातायात बाधित कर दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जनरथ बस कैंट रोडवेज से सोनभद्र जा रही थी। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं। आग पर काबू पा लिया गया है।  आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। यातायात बहाल कराया जा रहा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page