जौनपुर
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
जौनपुर (जयदेश)। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग, जल जीवन मिशन, पर्यटन विभाग, समाज कल्याण विभाग और अन्य विभागों की प्रगति की समीक्षा की और पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी समेत कई योजनाओं की स्थिति पर चर्चा की।
जिलाधिकारी ने उन विभागों से स्पष्टीकरण मांगा, जिनकी रैंकिंग लगातार तीन महीने से खराब चल रही थी, और एक्सईएन विद्युत के अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
इसके अलावा नए सड़कों के निर्माण, सड़क रख-रखाव और 15वें वित्त आयोग की योजनाओं में प्रगति में कमी पर भी नाराजगी जताई।
उन्होंने सभी अधिकारियों को पोर्टल पर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने और नियमित जानकारी फीड करने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यदायी संस्थाओं जैसे यूपीपीसीएल, यूपीपीसीएलडीएफ, आवास विकास परिषद, राजकीय निर्माण निगम, सेतु निगम आदि के तहत चल रही परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने इन परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, डीएफओ, एसीएमओ और अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।