वाराणसी
यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल
वाराणसी में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें 40 यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह दुर्घटना रोहनिया थाना क्षेत्र के गंगापुर पुलिस चौकी अंतर्गत सुइचक उसरा स्थित राजभर बस्ती के सामने हुई। बताया जा रहा है कि बस चालक ने कार को पास देने की कोशिश की, जिससे बस संतुलन खो बैठी और करीब 8 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। उपनिरीक्षक श्याम नारायण यादव अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और यात्रियों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला। घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।
कबीरचौरा हॉस्पिटल में इंदौर, मध्य प्रदेश के लक्ष्मी नारायण चौहान (40), लोकेश पवार (35), नेहा व्यास (32) और कोलकाता निवासी रणदीप ओझा (40) को भर्ती कराया गया। इसके अलावा, पूजा चक्रवर्ती को आराजी लाइन सीएससी व बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया। सौभाग्य से सभी को मामूली चोटें आई हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
कुंभ स्नान के बाद काशी विश्वनाथ दर्शन को जा रहे थे यात्री
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी यात्री प्रयागराज में कुंभ स्नान करने के बाद वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। इस हादसे के बाद भी राहत की बात यह है कि सभी सुरक्षित हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।