मिर्ज़ापुर
टॉप-10 अपराधियों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई : सोमेन बर्मा
मीरजापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मीरजापुर, सोमेन बर्मा ने सोमवार को थाना चुनार में थाना अदलहाट के अर्दली रूम का निरीक्षण किया और अपराधों तथा विवेचनाओं की स्थिति की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अपराधों के समाधान, संगीन अपराध, महिला संबंधी अपराध, पॉक्सो एक्ट, चोरी, लूट आदि के मामलों की प्रगति का जायजा लिया और लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
बर्मा ने विशेष रूप से शिकायती प्रार्थना पत्रों और आईजीआरएस से प्राप्त प्रार्थनापत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही, उन्होंने लंबित आरोपपत्रों और अंतिम रिपोर्टों को न्यायालय में दाखिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न सूचीबद्ध माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की समीक्षा की और थाना स्तर पर चिह्नित टॉप-10 अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया।
इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लंबित चरित्र सत्यापन, सम्मन, वारंट और एचएस पर कार्यवाही की भी व्यापक समीक्षा की। इसके अतिरिक्त, गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गई कार्यवाही और 14(1) की कार्यवाही पर भी विचार किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बर्मा ने मिशन शक्ति अभियान, ‘शक्ति दीदी’, ऑपरेशन कन्विक्शन, ऑपरेशन दृष्टि के तहत प्रभावी कार्यवाही करने और जन जागरूकता बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित किया। इसके साथ ही, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क और जन-सुनवायी डेस्क की कार्यक्षमता बढ़ाने और थाना क्षेत्र में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में क्षेत्राधिकारी चुनार, प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार, प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट और अन्य संबंधित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।