Connect with us

मिर्ज़ापुर

मड़िहान में नल से पानी न आने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Published

on

मिर्जापुर। जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कलवारी खुर्द में कलवारी चौराहा से मड़िहान रोड पर लगाए गए नल से अभी तक ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिल सका है। घर-घर नल योजना के तहत जहां एक तरफ कुछ स्थानों पर टोटियां लग चुकी हैं, वहीं कई घरों में अभी तक टोटियां भी नहीं लगाई गई हैं। इसके अलावा, बीच में पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण अब तक टोटियों से पानी नहीं आ सका है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया।

ग्रामीण नंदलाल मोर्य ने बताया कि इस योजना को लागू हुए कई साल हो गए, लेकिन अभी तक हमें पीने का पानी नहीं मिला। वहीं, कुछ स्थानों पर पानी की अधिक आपूर्ति होने के कारण सड़क किनारे पानी बह रहा है, जबकि जरूरतमंद क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं पहुंच पा रही है। सड़क चौड़ीकरण के दौरान पाइपलाइन ध्वस्त हो गई थी, लेकिन अब तक इसे ठीक नहीं किया गया, जिससे समस्या और अधिक गहराई तक पहुंच गई है।

सरकार ने घर-घर नल योजना के माध्यम से हर घर तक पानी पहुंचाने का वादा किया था, लेकिन फिलहाल स्थिति जस की तस बनी हुई है। सड़क निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदारों के माध्यम से जेसीबी मशीन से की गई खुदाई के कारण बीच-बीच में पाइप क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति शुरू कराने की मांग की है, अन्यथा वे प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में नंदलाल मोर्य, बबलू विश्वकर्मा, गुड्डू शर्मा सहित अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa