मिर्ज़ापुर
सर्वजन हितार्थ पार्थिव शिवलिंग महारुद्राभिषेक महोत्सव 30 को

पुरुषों के लिए धोती कुर्ता, महिलाओं को पीली साड़ी का परिधान किया गया तय
मिर्जापुर। सर्वजन के कल्याण की कामना के साथ 108 पार्थिव शिवलिंग की स्थापना और महारुद्राभिषेक महोत्सव का आयोजन 30 दिसंबर को किया गया है। यह जानकारी राष्ट्रवादी मंच के अध्यक्ष एवं महोत्सव के मुख्य यजमान मनोज श्रीवास्तव ने दी।
उन्होंने बताया कि नगर के अनगढ़ रोड स्थित सुरेश उत्सव लाल में 30 दिसंबर को महारुद्राभिषेक महोत्सव प्रातः 11 बजे से आरंभ होगा। महाप्रसाद का वितरण अपराह्न 4 बजे से किया जाएगा।
समुचित व्यवस्था के लिए कार्यक्रम प्रभारी पंकज दुबे तो संयोजक की जिम्मेदारी अमित शरण निभा रहे हैं । महोत्सव पंडित श्रीविष्णु महाराज के सानिध्य में होगा ।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले यजमान को पूजन अर्जन करने के लिए कुछ बर्तन लेकर आना पड़ेगा । जिसे वह पूजन के बाद अपने साथ वापस ले जाएंगे।
शिव शक्ति के आराधना महोत्सव में पत्नी के साथ आने वालों को ही पूजन अभिषेक में बैठने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही दोनों लोग पैर मे लाल रंग महावर लगा के आएंगे तो अच्छा रहेगा । पुरुषों के लिए
धोती कुर्ता तो महिलाओं के लिए पीली साड़ी परिधान तय किया गया है।
इसके साथ ही भक्त को 1 गिलास, 1 थाली, 1 कटोरी, 1चम्मच, 1थार या परात लाना होगा। जिसे व वापस ले जायेंगे।
मनोज ने कहा कि अगर कोई ड्रेस पहनकर नहीं आ सकते तो जो भी यथा संभव पहन कर आते है तो भी स्वागत है । घर पर शंख हो तो ला सकते है। जिसके घर में श्रृंगी हो वह श्रृंगी भी ला सकते हैं ।