जौनपुर
जौनपुर: ‘माँ मालती हाईस्कूल’ में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
जौनपुर। केराकत तहसील के थानागद्दी बाजार स्थित माँ मालती हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और हिंदी गीतों पर नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया। विज्ञान के क्षेत्र में छात्र अभिषेक विश्वकर्मा ने इसरो के प्रारूप पर आधारित प्रोजेक्ट प्रदर्शित किया, वहीं हाईस्कूल की छात्राओं ने फार्महाउस का प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर सराहना बटोरी।
मुख्य अतिथि ने बच्चों को दिया संदेश
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, डोमनदेव इंटर और डिग्री कॉलेज दानगंज के प्रबंधक व पूर्व प्रधान ध्रुव सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हें सामाजिक व काबिल बनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों के कंधों पर होती है। उन्होंने बच्चों को अपने बच्चों जैसा स्नेह देकर उनका मार्गदर्शन करने के लिए शिक्षकों की भूमिका की सराहना की। मुख्य अतिथि का विद्यालय प्रबंधन द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
उत्कृष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर सीनियर कोल इंडिया लिमिटेड के सीनियर मैनेजर और अध्यक्ष लालमणि प्रजापति, ग्राम उ.मा. विद्यालय कुशाहा के प्रबंधक रामाश्रय विश्वकर्मा, प्रधान राममूरत कन्नौजिया, विद्यालय के स्थायी अध्यक्ष रामभजन सोनवाल, पूर्व प्रधान विजय बहादुर मौर्य, और दैनिक जागरण डिजिटल प्लेटफॉर्म एजुकेशन डेस्क दिल्ली के हेड ऋषि सोनवाल प्रमुख अतिथि रहे।
कार्यक्रम संचालन और शिक्षकगणों का योगदान
कार्यक्रम का संचालन लालमणि प्रजापति ने कुशलतापूर्वक किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्या पूनम सोनवाल, पीयूष सोनवाल, बालगोविंद सोनवाल और अन्य शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। इस वार्षिकोत्सव ने न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया बल्कि शिक्षा और सामाजिक विकास के महत्व को भी रेखांकित किया।