जौनपुर
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सहोदरपुर में जरूरतमंदों में कंबल वितरित
जौनपुर। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सहोदरपुर में बुधवार को वृहद कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम सभा के हजारों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी और महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने की।
अटल जी के पदचिह्नों पर चलने की अपील
कृपाशंकर सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “अटल जी हम सभी के लिए आदर्श थे। उनके संकल्प और सपने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे हो रहे हैं। समाज सेवा, विशेषकर जरूरतमंदों की मदद, ईश्वर की सेवा के बराबर है।”
भाजपा प्रवक्ता ने समाज सेवा को बताया पुण्य कार्य
कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह ने कहा, “कंबल वितरण एक बड़ा पुण्य कार्य है। इससे जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिलती है। यह धरातल पर सच्ची समाज सेवा का उदाहरण है।”
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामराज सिंह, पूर्व आयकर आयुक्त गौरीशंकर, और ग्राम प्रधान संजय सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवपूजन पांडेय ने किया।
समाज सेवा की प्रेरणा
इस आयोजन ने समाज सेवा के महत्व को रेखांकित किया और अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से प्रेरणा लेकर जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आने का संदेश दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।