पूर्वांचल
युवती ने शादी से किया इनकार, एक्शन में आयी मऊ पुलिस
मऊ। क्यामुद्दीनपुर गांव की एक युवती से शादी करने से उसके प्रेमी ने साथ में छह महीने बिताने के बाद मना कर दिया। इस पर युवती की तहरीर पर शुक्रवार देर शाम पुलिस चौकी के पास मंदिर में दोनों प्रेमी युगल ने शादी के बंधन में बंध गए।क्यामुद्दीनपुर गांव निवासी करिश्मा का प्रेम हमीरपुर गांव के विशाल कुमार से था।
बीच में विशाल करिश्मा को दिल्ली ले गया, जहां दोनों छह महीने तक साथ रहे। छह महीने बाद दोनों अपने-अपने घर लौटे। इसके बाद करिश्मा ने विशाल से शादी करने का दबाव बनाया लेकिन विशाल ने इनकार कर दिया। करिश्मा के परिवार ने कई बार विशाल के घर जाकर शादी के लिए दबाव बनाया पर बात नहीं बनी।
अंततः करिश्मा ने नदवासराय पुलिस चौकी में बुधवार को विशाल के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर लेकर विशाल के घर जाकर शादी करने की बात की। इसके बाद दोनों पक्षों की मौजूदगी में नदवासराय पुलिस चौकी के पास मंदिर में करिश्मा और विशाल ने शादी रचाई। दोनों परिवारों ने प्रेमी युगल को आशीर्वाद देकर इस रिश्ते को स्वीकार किया।