वाराणसी
29 से 31 अक्टूबर तक ही शहर में बिकेंगे पटाखे
वाराणसी। दीपावली के त्योहार को देखते हुए जिले में पटाखों की बिक्री के लिए 29 से 31 अक्टूबर तक तीन दिन की अनुमति दी गई है। इस संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने शहर के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के खेल मैदान, पार्क और खुले स्थानों को पटाखों की बिक्री के लिए चिन्हित किया है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने पटाखों की बिक्री के लिए 30 स्थानों की एक सूची अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) को सौंपी है। अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चनप्पा ने बताया कि इस सूची को तीनों जोन के डीसीपी को भेज दिया गया है और शनिवार तक इन स्थानों पर अंतिम मुहर लगा दी जाएगी।
Continue Reading