वाराणसी
सेंट्रल जेल में 718 कैदियों की हुई टीबी जांच, 29 में मिले लक्षण
वाराणसी। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. पीयूष राय की टीम ने सेंट्रल जेल में 22 से 24 अक्तूबर तक 718 कैदियों की टीबी की जांच की। इस दौरान डिजिटल एक्स-रे मशीन का उपयोग किया गया। जांच में 29 कैदियों में टीबी के लक्षण पाए गए हैं। इन कैदियों के नमूने को आगे की जांच के लिए भेजा जाएगा।
सेंट्रल जेल में आयोजित इस तीन दिवसीय जांच शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ अधीक्षक आरके मिश्र ने किया। शिविर में डॉ. अभिषेक सिंह ने कैदियों को टीबी के लक्षणों और बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से बताया।
जेलर अखिलेश कुमार वर्मा ने कहा कि सभी कैदियों का स्वास्थ्य बेहतर बनाए रखने के लिए जेल प्रशासन समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित करता रहता है।
Continue Reading