Uncategorized
मंडलायुक्त की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक, करोड़ों का बजट स्वीकृत
वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित हुई जिसमें प्रमुखतः विद्युत विभाग की ओर से रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में 33/11 केवी के नए सब-स्टेशन की स्थापना हेतु 4.16 करोड़ का बजट प्रस्तावित करने की बात हुई।
चीफ इंजीनियर ने बताया कि इसे बिजनेस प्लान 2025-26 में शामिल किया गया है जिस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए अगले दिन तक पत्र एमडी कार्यालय में भेजने और इस महीने के भीतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
विद्युत विभाग द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर उद्यमियों पर अतिरिक्त बिजली बिल भारित करने के मुद्दे पर दो-सदस्यीय जांच समिति से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही कार्रवाई होगी।
इस संबंध में मंडलायुक्त ने स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक न करने पर नाराजगी जताते हुए मंगलवार तक बैठक आयोजित करने और 15 दिन के भीतर रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए।यूपीसीडा ने रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 101.50 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है जिनमें सीसी रोड, फुटपाथ, ट्रक पार्किंग, नाली-सड़क अपग्रेडेशन शामिल हैं। कमेटी के निरीक्षण के बाद इन कार्यों को मंजूरी दी गई है।
रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन के कार्य में हो रही देरी पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए यूपीसीडा को कार्य की प्रगति हर 15 दिन पर देखने और अपेक्षित प्रगति न होने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए।साथ ही विद्युत विभाग को बी ड़ी मेंचर, एलएलपी, यूपीएसआईडीसी एग्रोपार्क करखियाव, फूलपुर और हॉकिन्स कुकर्स लिमिटेड सतहरिया में शीघ्र विद्युत कनेक्शन देने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान करने को कहा गया। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह मंडल के जिलों के उपायुक्त और कई उद्योगपति उपस्थित रहे।