वाराणसी
अस्पताल की लापरवाही से छह माह के बच्चे की मौत
वाराणसी के बड़ागांव थानाक्षेत्र के गांगकला भट्ठा बाजार स्थित आरूषी चिल्ड्रेन एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज करा रहे छह माह के नवजात बच्चे की मौत पर परिजनों और स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया। बच्चे का 16 दिन से इलाज चल रहा था और उसे 15 अक्टूबर को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। अगले ही दिन सुबह बच्चे की तबियत बिगड़ने पर उसे पास के एक अन्य डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
बच्चे की मौत के बाद गुस्साए परिजनों और गांव वालों ने ग्राम प्रधान शशिकांत के नेतृत्व में बड़ागांव-अनेई मार्ग पर सड़क जाम कर दिया और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव और बड़ागांव थानाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
पुलिस ने लोगों को शांत कराते हुए आश्वासन दिया कि मामले की जांच मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद करीब एक घंटे बाद आवागमन बहाल हुआ। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।