वाराणसी
शिक्षा हो या सम्मान, दोनों है नारी का अधिकार
मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत वर्तिका भारद्वाज बनी एक दिन की प्रधानाध्यापिका
शासन द्वारा चलाए गए मिशन शक्ति के पांचवें चरण के अंतर्गत प्राइमरी स्कूल मण्डुवाडीह (अंग्रेजी माध्यम) काशी विद्यापीठ, वाराणसी में बाल संसद की प्रधानमंत्री को 1 दिन के लिए प्रधानाध्यापक की कुर्सी का संपूर्ण दायित्व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता राय द्वारा सौंपा गया ।
जिसे वर्तिका भारद्वाज ने बखूबी निभाया । प्रधानाध्यापिका बनी वर्तिका ने सभी कक्षा का निरीक्षण किया और बच्चों को आवश्यकता अनुसार पढ़ाया तथा मध्याह्न भोजन का भी निरीक्षण किया। वर्तमान समय में शासन द्वारा मिशन शक्ति के पास पांचवा चरण चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता के विकास एवं जागरूक करने के लिए बालिका को यह जिम्मेदारी दी गई नवरात्रि के अवसर पर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का बहुत ही सुखद अनुभव रहा। इस अवसर पर नीलमा सिंहा ,रश्मि सिंह , नीलम राय,मोहम्मद सुहेल , रेखा यादव , मधु सिंह, धर्मा देवी सभी ने अपना सहयोग प्रदान किया उपस्थित रहे।