वाराणसी
विश्वनाथ धाम में दिवाली तक मंगला और सप्तऋषि आरती की बुकिंग फुल
वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की मंगला आरती की ऑनलाइन बुकिंग दीपावली तक फुल है। 26 दिनों की वेटिंग चल रही है। सप्तऋषि आरती में 29 दिन, श्रृंगार आरती में 25 दिन और मध्याह्न भोग आरती में 16 दिनों की वेटिंग है।
दीपावली के चार दिन बाद तक बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती और छह दिन बाद तक सप्तऋषि आरती की ऑनलाइन बुकिंग नहीं हो पाएगी। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मंगला आरती के कुल 6240 टिकट एडवांस में ही बुक हो चुके हैं। मंगलवार की शाम तक सिर्फ सात टिकट ही बचे थे। 6 नवंबर को 94 टिकट और 7 नवंबर को 159 टिकट बचे हैं। बुकिंग का स्लॉट अभी तक नहीं खुला है। हालांकि, मंगला आरती की एडवांस बुकिंग 30 दिन पहले तक ही की जा सकती है। नवरात्र और दीपावली को लेकर बाबा विश्वनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ चल रही है।
पर्यटकों को दिक्कतः बाबा विश्वनाथ धाम में हर दिन भोर में 3 से 4 बजे के बीच में मंगला आरती होती है। एक टिकट 500 रुपये में मिलता है। बाहर से आने वाले श्रद्धालु वाराणसी आने से पहले ही मंगला आरती का मध्याह्न भोग आरती के 800 टिकट बिके
मध्याह्न भोग आरती की 16 दिन की एडवांस बुकिंग चल रही है। इसके 24 अक्तूबर तक 800 टिकट बुक हैं। 25 अक्तूबर का एक ही टिकट बचा है। ये आरती सुबह 11:15 से दोपहर के 12:20 बजे तक होगी।
7 नवंबर को होगी सप्तऋषि आरती की बुकिंग –
सप्तऋषि आरती की 29 दिनों की एडवांस बुकिंग चल रही है। 7 नवंबर का स्लॉट खुला है। इस दिन 15 टिकट ही बचे हैं। ये आरती शाम को 6:45 बजे से लेकर 8:15 बजे तक होती है।
अब 24 अक्तूबर को श्रृंगार आरती का ऑनलाइन टिकट
श्रृंगार आरती की 25 दिन की एडवांस बुकिंग चल रही है। 23 अक्तूबर तक टिकट उपलब्ध नहीं है। 24 अक्तूबर के स्लॉट में 9 टिकट ही बचे हैं। ये आरती रात नौ बजे से 10:15 बजे तक होती है। टिकट ऑनलाइन ले लेते हैं। लेकिन, जिन पर्यटकों का जल्दबाजी में काशी भ्रमण का प्लान बनाया और टिकट की इतनी लंबी वेटिंग हो तो फिर उनका मंगला आरती में शामिल होने का सपना अधूरा ही रह जाता है।