वाराणसी
साड़ी शोरूम में आग लगने से हड़कंप
वाराणसी के नीचीबाग गुरुद्वारा के पास स्थित एक बहुमंजिला इमारत में रविवार की रात आग लग गई। तीसरे और दूसरे तल पर साड़ी के शोरूम और गोदाम में आग लगी, जिसे बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और डेढ़ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दमकल कर्मियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट के कारण शोरूम के एसी में आग लगी, जो तेजी से फैलकर गोदाम और शोरूम की साड़ियों सहित अन्य सामान को भी अपनी चपेट में ले गई। यह तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत है, जिसमें तीसरे तल पर राजेश कुमार जैन का साड़ी का शोरूम और दूसरे तल पर गोदाम है।
रात करीब 10 बजे अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड ने तीसरे तल के एसी से धुआं निकलते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। चौक थाने के इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। आग पर काबू पाने के बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि सोमवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया जाएगा।