वाराणसी
लाखों का मोबाइल बरामद, एक गिरफ्तार
वाराणसी में जीआरपी और आरपीएफ की सतर्कता से मोबाइल चोरी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। महाकुंभ के दौरान चोरी किए गए 60 लाख रुपये के महंगे एंड्रॉयड मोबाइल के साथ बिहार निवासी एक आरोपी को वाराणसी में गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इन मोबाइलों को बिहार और बंगाल में बेचने की फिराक में था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी से उसकी यह साजिश नाकाम हो गई।
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस को उम्मीद है कि इस नेटवर्क से जुड़े और भी कई लोगों का पता लगाया जा सकता है। जीआरपी और आरपीएफ की इस संयुक्त कार्रवाई को एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जिससे देशभर में फैले मोबाइल चोरी के गिरोह का बड़ा खुलासा हो सकता है।
Continue Reading