Connect with us

गाजीपुर

गंगा पुल का एप्रोच निर्माण अटका, 40 करोड़ मिलने के बाद भी टेंडर में देरी

Published

on

एनएचएआई की लापरवाही उजागर

गाजीपुर के जमानियां में गंगा नदी पर बने रेल सह सड़क पुल के एप्रोच का निर्माण अब तक शुरू नहीं हो पाया है। एमओआरटीएच ने दिसंबर 2024 में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी और पहले चरण के लिए 40 करोड़ रुपए जारी कर दिए थे। बावजूद इसके, एनएचएआई ने अभी तक टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं की, जिससे निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है।

एनएचएआई को पुल के दोनों ओर 1800 मीटर लंबा और तीन लेन चौड़ा एप्रोच बनाना है। इस प्रोजेक्ट के लिए 2023 में 100 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें चार हेक्टेयर जमीन की जरूरत थी—दो हेक्टेयर सरकारी और दो हेक्टेयर निजी भूमि। जमीन का चिन्हांकन पूरा कर लिया गया है, लेकिन तीन महीने बाद भी टेंडर प्रक्रिया लंबित है।

एप्रोच रोड बनने के बाद इस पुल से 100 टन तक के भारी वाहन आसानी से गुजर सकेंगे, जिससे यातायात सुगम होगा। एनएचएआई के परियोजना निदेशक प्रवीन कटियार का कहना है कि तकनीकी कारणों से टेंडर में देरी हो रही है, लेकिन जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। स्थानीय किसानों और आम लोगों की नजरें अब इस प्रोजेक्ट पर टिकी हैं, जो लंबे समय से अधूरा पड़ा है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page