वाराणसी
67 वें रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| मंडल स्तर पर 67वें रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर गुरुवार को न्यू लोको कॉलोनी स्थित इन्द्रप्रस्थ सामुदायिक केंद्र/वाराणसी में आयोजित रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह में वाराणसी के मंडल रेल प्रबन्धक रामाश्रय पाण्डेय द्वारा उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए विभिन्न विभागों के 200 कार्यकुशल रेल कर्मचारियों को उनकी विशिष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा के लिये प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक पाण्डेय एवं मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सुजाता पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर मंडल महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं, अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव सहित सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे।पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में ट्रैक मेन्टेनर, तकनीशियन, स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, लिपिक, विभिन्न विभागों के निरीक्षक, विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों के सक्षम इंजीनियर, तथा चिकित्सा कर्मी सम्मिलित हैं जिनकी समर्पित एवं उत्कृष्ट सेवा से रेल की कार्यप्रणाली में विभिन्य विभाग के कर्मचारियों को पुरस्कार वितरण किये हैं।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में मंडल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा की गतवर्ष वाराणसी मंडल का प्रदर्शन आप सभी के सामूहिक प्रयासों से बहुत अच्छा रहा है तथा हमने अनेक उपलब्धियाँ हासिल की है। गाड़ियों की संरक्षा, सुरक्षा एवं समय-पालन में सुधार लाने के लिये हम सभी का निरंन्तर प्रयास जारी है। हमारे निरन्तर प्रयास के फलस्वरूप मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों के समय पालन में अपेक्षित सुधार का क्रम जारी है।
हमने अपने निष्ठावान एवं समर्पित कर्मचारियों के प्रयासों से वाराणसी मंडल पर आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण हेतु चल रही परियोजनाओं को समय से पूरा किया है । वर्ष 2021-22 में औड़िहार-डोभी, ज्ञानपुर-हंडियाखास, बलिया-सहतवार एवं फेफना-करीमुद्दीनपुर सहित 85.58 किमी., दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण पूरा कर यात्री यातायात हेतु खोल दिया गया है। इसके अतिरिक्त, मऊ-आजमगढ़-शाहगंज खण्ड का विद्युतीकरण भी पूरा किया गया। इंदारा-दोहरी घाट का आमान परिवर्तन कार्य प्रगति पर है। आने वाले समय में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में छोटी लाइन इतिहास हो जायेगी।
वाराणसी मंडल पर माल लदान को प्रोत्साहित करने के लिए एक नया गुड्स शेड फेफना में खोला गया तथा मंडल के सभी गुड्स शेड में अपेक्षित सुधार भी किया जा रहा है। पैदल उपरिगामी पुल के निर्माण हेतु हरदतपुर, भुल्लनपुर, कटका, बहेरवाँ हाल्ट, बकुलहाँ, मांझी, निगतपुर एवं चितबडागाँव स्टेशनों पर पहले पैदल उपरिगामी पुल तथा बलिया स्टेशन पर दूसरे पैदल उपरिगामी पुल के लिए गर्डर लाँचिंग की गई। मंडल के आंकुशपुर, बांसडीह, रेवती, बनकटा, चैनवाँ, मोहम्मदाबाद,तराँव एवं मांझी हाल्ट स्टेशनों के प्लेटफार्मों का विस्तार एवं उच्चीकरण किया गया । पिछले वित्त वर्ष में 3 सड़क उपरिगामी पुल तथा 25 सड़क LHS का निर्माण किया गया, कुल 51 मानवित समपारों को बन्द कर दिया गया है। मंडल के 23 समपारों पर इलेक्ट्रिक लिफ्टिंग बैरियर एवं 40 समपारों पर स्लाइडिंग बूम का प्रावधान किया गया है।
यात्री प्रधान मंडल होने के कारण हमारा विशेष ध्यान यात्री सुविधाओं में निरन्तर सुधार पर है। आप सभी के प्रयासों से इस मंडल की आय में निरन्तर वृध्दि हो रही है। विगत वित्तीय वर्ष की अवधि में 2.37 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 237.62 प्रतिशत अधिक है। विगत वित्त वर्ष में यात्री यातायात से रू.715.46 करोड़ की आय हुई, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 121.11 प्रतिशत अधिक है। विगत वित्त वर्ष में माल यातायात से रू. 97.59 करोड़ की आय हुई, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 80.80 प्रतिशत अधिक है। विगत वित्त वर्ष में बिना टिकट/ अनियमित अथवा बिना बुक किये सामान के मामलों में पकड़े गये यात्रियों से कुल रू० 30.17 करोड़ रेल राजस्व की प्राप्ति हुई। विगत वित्त वर्ष में सकल राजस्व (ग्रास रेवेन्यू) के रूप में रू० 889.09 करोड़ की प्राप्ति हुई, जिसमें से रू. 767.79 करोड़ कोचिंग से, रू.97.59 करोड़ माल यातायात से तथा रू. 23.71 करोड़ सण्ड्री आय से प्राप्त हुई है ।
इस वर्ष गोरखपुर में आयोजित महाप्रबंधक स्तर के पुरस्कार समारोह में सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन ट्राफी(बी श्रेणी)का पुरस्कार वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन को प्राप्त हुआ तथा द्वितीय सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन का पुरस्कार बलिया रेलवे स्टेशन को प्राप्त हुआ है। सर्वाधिक व्यवस्थित एवं साफ-सुथरा रेक की ट्राफी मंडल से चलने वाली गाड़ी सं. 15159/15160 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को प्रदान की गयी है। इसके साथ ही वाराणसी मंडल को परिचालन, लोको परिचालन, इंजीनियरिंग, यांत्रिक (सवारी एवं माल डिब्बा), कर्षण वितरण, सुरक्षा तथा कार्मिक की अन्तर्मण्डलीय कार्यकुशलता शील्ड प्रदान की गयी है।
आज के पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में
यांत्रिक विभाग के विष्णुचरण सिंह,आमोद कुमार चौदुर,पुष्पा भारती ,ओमप्रकाश सिंह,जवाहर लाल,भानु प्रताप,अजीत कुमार सिंह, कमलेश कुमार,संतराज त्रिपाठी,आलोक कुमार जायसवाल,धर्मेन्द्र कुमार मौर्य,रितेश कुमार राय,गोपाल रावत एवं पारस नाथ शामिल हैं। सिगनल एवं टेलीकॉम विभाग के विभाष विक्रम सिंह,बीरबल सिंह,मुनेन्द्र कुमार,महेश कुमार,रंजीत कुमार,आशुतोष कुमार,आदर्श मिश्रा,सुजीत कुमार,भुनेशवर प्रताप सिंह,धीरेन्द्र सरोज,अनुराग सिंह,बसंत यादव,आनंद कुमार,विजय कुमार एवं अनन्त कुमार लोहानी शामिल हैं। रेलवे सुरक्षा बल के कृष्णानन्द तिवारी,गुलाब सरोज,ईश्वर लाल, संजय कुमार तिवारी,रामजनम सिंह,शेख तबरेज,हवलदार यादव,मनोज कुमार राय,विनय कुमार सिंह,हरिकिशोर सिंह,विनय कुमार सिंह कुशवाहा,प्रमोद कुमार पाठक,शिव प्रकाश,उमेशचंद्र यादव एवं गोविंद प्रसाद शामिल हैं। यांत्रिक/ओ एन्ड एफ विभाग के अंकेश सोनी,लक्ष्मीकांत राम,पंकज कुमार, ओम प्रकाश पासवान, रामदयाल सरोज, संतोष कुमार यादव,मारकण्डेय,अरुण कुमार सिंह,विनोद कुमार श्रीवास्तव,संजय चौधरी,अमित कुमार, सुजीत कुमार,सुधीर यादव,रवि प्रकाश, कैलाश यादव,अजय कुमार सिंह,रानी देवी,हरिनारायण यादव,मनोज कुमार एवं विक्रम कुमार शामिल हैं। लेखा विभाग से सर्वश्री संजय कुमार,देवानन्द श्रीवास्तव,राम अवतार यादव,महिमा वरला एवं धर्मेन्द्र शामिल हैं। विधुत विभाग से सर्वश्री गोपाल दास गुप्ता,गोपाल सिंह कुशवाहा,सुदर्शन झा,पीयूष शर्मा,चंद्रशेखर सिंह, राजकुमार प्रजापति,आनंद कुमार,गोरख यादव तथा विधुत कर्षण के दुर्गेश कुमार सिंह,रोहित चंद्र शर्मा,संदीप कुमार,रमीज खान,आनंद खान,शिव प्रकाश यादव,संतोष कुमार आर्या, रजनी कान्त मधुरेन्द्र कुमार सिंह, नुरुद्दीन, सत्येंद्र साह,सर्वेश कुमार,अजीत कुमार एवं विकास कुमार पासवान शामिल हैं। मंडल क्रीड़ा के एथलिट रोहित यादव,पुनम यादव एवं अजय कुमार सरोज शामिल हैं। संरक्षा विभाग के उपेन्द्र कुमार तिवारी,मनोज कुमार जायसवाल, चुड़ामण मराण्डी तथा प्रशासन के राहुल सिंह,सत्यप्रकाश सिंह,प्रेम कुमारी,राम भरोस यादव,पलटन यादव,देवी प्रसाद,संतोष यादव एवं दरोगा महतो शामिल हैं। भंडार विभाग के महेंद्र कुमार एवं दीपक कुमार तथा कार्मिक विभाग के राजनाथ सिंह,कल्लू राम सोनकर, अजित कुमार,संजय कुमार, ब्रह्ममा, अजय कुमार,अजय सोनी,अजय कुमार । वाणिज्य विभाग से विशाल कुमार सिंह,रामजी प्रसाद, राजेश एस सिंह,प्रमोद कुमार भारती,डी के सिंह,हैदर रजा रईश अहमद,हबीब अहमद,विजय कुमार भारती,धीरेन्द्र कुमार ,गणेश कुमार,शशी कांत कुमार,शिवशंकर कुमार,राजेश कुमार एवं ललन प्रसाद शर्मा शामिल हैं। चिकित्सा विभाग के दयामनी बेक,कनक शीला कौल, प्रेमशंकर, विजय कुमार ठाकुर,राज कुमार,शेख लुक मान,अखिलेश कुमार,अनिल कुमार पाण्डेय,ईद अहमद तथा परिचालन विभाग से सर्वश्री अरुण कुमार सिंह,संजय कुमार द्विवेदी,एस पी सिंह,मुश्ताक अहमद,शंभु प्रसाद, अनूप कुमार श्रीवास्ताव,विनोद कुमार,राजीव कुमार सिंह,सतीश कुमार यादव,चौवे गोपाल,राजेन्द्र सिंह यादव,महेन्द्र कुमार दुबे,आदर्श कुमार,आदर्श कुमार, आशुतोष दुबे,संजय कुमार पाण्डेय,गोविंद कुमार,कृषणानंद, जयकिशोर सिंह,विनय कुमार,मिथिलेश कुमार यादव,गजानन्द कुमार,विरेन्द्र कुमार,उदयभान यादव,जयदेव पाण्डेय एवं अरविन्द कुमार शामिल हैं। इंजीनियरिंग विभाग के राजा हुसैन अंसारी,अभिनव पटेल,पप्पू कुमार पासवान,कृष्णा कुमार, अनिल,राजेश कुमार,धर्मेन्द्र कुमार,संतोष कुमार वर्मा,श्रीपत राय,मखन लाल मौर्या,जनार्दन कुमार,राकेश कुमार गौंड़,अनिल कुमार सरोज,नासिर अली,विश्वनाथ प्रताप सिंह,अखिलेश कुमार गुप्ता,उपेन्द्र कुमार यादव, अच्छेलाल,राकेश रंजन,अमित कुमार,चंद्रप्रकाश गिरी,राजेश कुमार,अख्तर हुसैन,मनोज कुमार विश्वकर्मा,चन्दन कुमार कुशवाहा, अरबाज खां,साकेत,प्रीतम सिंह, मनोज कुमार पाण्डेय,रामानन्द कुमार,राणाप्रताप, मुन्ना सहानी, अभिमन्यु राजभर,अश्विनी कुमार चौहान तथा अजित कुमार विन्द शामिल हैं।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल ने किया।