अपराध
49 किलो चांदी के जेवरात के साथ चार गिरफ्तार
आयकर विभाग, वाराणसी को सौंपी गई जांच
चंदौली। जीआरपी ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 49 किलो चांदी के जेवरात के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया। ये चारों व्यक्ति बनारस से बिहार चांदी के जेवरात ले जा रहे थे। बरामद आभूषणों की कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले की जानकारी जीआरपी पीडीडीयू कोतवाली में सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने दी।
सीओ ने बताया कि जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह अपनी टीम के साथ प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान फुटओवर ब्रिज पर चार संदिग्ध व्यक्ति नजर आए। पूछताछ और तलाशी लेने पर उनके पिट्ठू बैग से बड़ी मात्रा में चांदी के जेवरात बरामद हुए। तलाशी के दौरान कुल 48.856 किलो चांदी के जेवरात मिले। आरोपियों से जब इन जेवरातों के कागजात मांगे गए, तो वे कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। चारों आरोपियों को कोतवाली लाकर पूछताछ की गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
1. विकास कुमार सोनी (डुमरांव, बक्सर, बिहार)
2. सन्नी (राम रेखा घाट, बक्सर, बिहार)
3. गोल्डेन वर्मा (नई चौक, बक्सर, बिहार)
4. सरोज कुमार (जमुना चौक, बक्सर, बिहार; वर्तमान पता- सुखरौली पीरो, भोजपुर)
आयकर विभाग को सौंपी गई जांच
जीआरपी ने मामले की जानकारी आयकर विभाग वाराणसी को दी। आयकर विभाग की टीम ने बरामद चांदी और आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया। आगे की जांच और कार्रवाई आयकर विभाग की टीम द्वारा की जाएगी।