वाराणसी
29 नवंबर तक चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
वाराणसी। 09067/09068 उधना-बरौनी साप्ताहिक त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन 10 अक्तूबर से 29 नवंबर तक किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि 09067 उधना-बरौनी बृहस्पतिवार को उधना से सुबह 5.30 बजे खुलकर दूसरे दिन बनारस स्टेशन पर सुबह 10.55 बजे, वाराणसी से 11.20 बजे होकर रात में 10.15 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 09068 बरौनी-उधना प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से रात 11.45 बजे छूटेगी और दूसरे दिन सुबह 10.50 बजे कैंट, बनारस से 11.15 बजे होकर तीसरे दिन उधना दोपहर 2.30 बजे पहुंचेगी।
दानापुर में दो मिनट रुकेगी जनशताब्दी –
ट्रेन संख्या 15125/15126 बनारस-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का दानापुर स्टेशन पर 1 से 16 अक्तूबर तक दो मिनट का अस्थायी ठहराव होगा। वहीं, बनारस-गाजियाबाद पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन आठ अक्तूबर से 27 नवंबर तक निरस्त कर दिया गया है। ऑपरेशनल कारणों के चलते 05047/05048 यह ट्रेन सेवा निरस्त कर दी गई है।