वाराणसी
10 दिन बदले मार्ग से गुजरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
तीन दिन तक निरस्त रहेंगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
वाराणसी। बनारस-प्रयागराज रामबाग और प्रयागराज स्टेशन के बीच दोहरीकरण के कार्य के चलते 8 से 16 अक्टूबर तक प्री-नॉन इंटरलॉक और 17 से 20 अक्टूबर तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस कारण से दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत और लिच्छवी एक्सप्रेस की यात्रा मार्ग में भी बदलाव किया गया है।
17 से 20 अक्टूबर तक चलने वाली बनारस-प्रयागराज रामबाग स्पेशल ट्रेनें रद्द रहेंगी। इस अवधि के दौरान, वंदे भारत एक्सप्रेस को नए मार्ग प्रयागराज जंक्शन-जंघई-वाराणसी के जरिए चलाया जाएगा। इसी प्रकार, 18 से 21 अक्टूबर तक सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस वाराणसी-जंघई-प्रयागराज जंक्शन मार्ग से चलेगी, लेकिन यह ट्रेन भुल्लनपुर, माधोसिंह, ज्ञानपुर रोड और प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
इसके अतिरिक्त, 17 से 20 अक्टूबर तक गोरखपुर से चलने वाली गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस बनारस में शॉर्ट टर्मिनेट होगी, जबकि कानपुर अनवरगंज से 18 से 21 अक्टूबर तक चलने वाली चौरीचौरा एक्सप्रेस बनारस से शुरू होगी। हावड़ा से चलने वाली विभूति एक्सप्रेस 12 से 19 अक्टूबर तक बनारस में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इसके अलावा, प्रयागराज रामबाग से 8 से 12 अक्टूबर तक इस ट्रेन का समय 60 मिनट पुनर्निर्धारित किया जाएगा।