Connect with us

धर्म-कर्म

सावन में श्री काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा अन्न क्षेत्र से प्रसाद

Published

on

रिपोर्ट : प्रदीप कुमार

वाराणसी।श्री काशी विश्वनात धाम के लोकार्पण  के बाद से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती ही जा रही है। अनुमान है कि इस बार सावन के सोमवार को 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आएंगे। इन श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इसकी खातिर उत्तर प्रदेश शासन और मंदिर प्रशासन रात-दिन एक किए है।

*पहली बार प्रवेश व निकासी एक द्वार से*
श्री काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओ के लिए पहली बार ऐसा इंतजाम किया जा रहा है कि जो भक्त जिस द्वार से आएगा उसी द्वार से बाहर जा सकेगा। पहले एक द्वार से आगमन तो दूसरे द्वार से निकासी होती रही।

*कांवरियों और भक्तों को मिलेगा अन्न क्षेत्र का प्रसाद*
श्री काशी विश्वनाथ धाम का अन्न क्षेत्र चालू हो चुका है। अभी हाल ही में अग्निपथ योजना के विरोध के चलते काशी में फंसे यात्रियों को इसी अन्न क्षेत्र से मुफत भोजन कराया गया था। अब सावन में धाम आने वाले शिव भक्तों और कांवरियों को भी इस अन्न क्षेत्र से बाबा के प्रसाद स्वरूप भोजन की व्यवस्था होगी।

*श्री काशी विश्वनाथ धाम गोदौलिया-मैदागिन मार्ग पर नहीं चलेंगे वाहन*
सावन में गोदौलिया-मैदागिन मार्ग पर कोई वाहन नहीं चलेगा। हालांकि अभी ये तय नहीं है कि ये प्रतिबंध पूरे महीने रहेगा या रविवार की रात से सोमवार की रात तक। इसका निर्धारण सावन के पहले दिन और पहले सोमवार को होने वाली भीड़ के बाद होगा। इधर लक्सा-गिरिजाघर से दशाश्वमेध घाट जाने वाले मार्ग पर भी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यहां तक कि किसी वीआईपी वाहन को भी जाने की इजाजत नहीं मिलेगी।

Advertisement

*शहर में इन मार्गों से होगा प्रवेश*
सावन में प्रयागराज रूट-य बाबतुपर, चौबेपुर और रामनगर से आने वाले श्रद्धालु प्रवेश करेंगे। प्रयागराज रूट को को पांच सेक्टर में बांटा गया है। इसके तहत मिर्जामुराद, रोहनिया और राजातालाब में हेल्प डेस्क होगी।

*गोदौलिया-मैदागिन मार्ग पर नहीं चलेंगे वाहन*
सावन में गोदौलिया-मैदागिन मार्ग पर कोई वाहन नहीं चलेगा। हालांकि अभी ये तय नहीं है कि ये प्रतिबंध पूरे महीने रहेगा या रविवार की रात से सोमवार की रात तक। इसका निर्धारण सावन के पहले दिन और पहले सोमवार को होने वाली भीड़ के बाद होगा। इधर लक्सा-गिरिजाघर से दशाश्वमेध घाट जाने वाले मार्ग पर भी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यहां तक कि किसी वीआईपी वाहन को भी जाने की इजाजत नहीं मिलेगी।

*शहर में इन मार्गों से होगा प्रवेश*
सावन में प्रयागराज रूट-य बाबतुपर, चौबेपुर और रामनगर से आने वाले श्रद्धालु प्रवेश करेंगे। प्रयागराज रूट को को पांच सेक्टर में बांटा गया है। इसके तहत मिर्जामुराद, रोहनिया और राजातालाब में हेल्प डेस्क होगी।
प्रयागराज-काशी मार्ग पर एक लेन आरक्षित, अन्य सुविधाएं
-सावन भर प्रयागराज-काशी नेशनल हाईवे की एक लेन कांवरियों के लिए आरक्षित रहेगी। उस लेन में आमजन के चारपहिया वाहन, सवारी वाहन और मालवाहक को परिचालन नहीं होगा
-पुलिस शहर से लेकर नेशनल हाईवे तक कांवड़िया रूट पर पेट्रोलिंग करती रहेगी। डायल 112 के पुलिस रिस्पांस व्हीकल विशेष रूप से कांवड़िया रूट पर अतिरिक्त सतर्कता बरतेंगे
-महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को विश्वनाथ धाम आने वाले सभी रूटों और गंगा घाटों पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी
-गंगा में जल पुलिस और एनडीआरएफ की 11वीं बटालियन के अलावा पीएसी बाढ़ राहत दल के जवान भी तैनात रहेंगे।
विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए टेंट, मैटिंग, कूलर-पंखे और आरओ वॉटर की सुविधा के साथ सामान रखने की लिए भी लॉकर उपलब्ध कराया जाएगा।
-चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, गाजीपुर और जौनपुर जिले के पुलिस और प्रशासनिक अफसरों से वाराणसी के अधिकारी नियमित संपर्क में रहेंगे
-गोदौलिया, दशाश्वमेध, मैदागिन और गंगा घाटों के इर्दगिर्द जगह-जगह पीए सिस्टम लगा कर सुविधा और सहायता केंद्र बनाए जाएंगे
-दशाश्वमेध घाट से गोदौलिया, चौक होते हुए मैदागिन तक मेडिकल सहायता शिविर लगाए जाएंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page