अपराध
शेयर मार्केट में लाभ का लालच देकर 42 लाख की ठगी
वाराणसी। शेयर मार्केट में निवेश पर जबरदस्त मुनाफे का झांसा देकर साइबर फ्रॉड ने सिगरा निवासी विकास जायसवाल को 42 लाख रुपये की चपत लगा दी। विकास ने घटना के संबंध में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
विकास ने बताया कि महक शाह ने उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज किया था। महक ने खुद को ब्लैक रक नामक कंपनी की असिस्टेंट बताया और कहा कि उनकी कंपनी के जरिए शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और आईपीओ से बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है। विकास ने महक की बातों पर भरोसा कर लिया और उसके निर्देशानुसार कंपनी के विभिन्न बैंक खातों में 42 लाख रुपये जमा कर दिए।
जब उन्होंने अपने निवेश और मुनाफे की वापसी की मांग की तो महक टालमटोल करने लगी और अलग-अलग बहाने बनाने लगी। तब विकास को एहसास हुआ कि उनके साथ साइबर धोखाधड़ी हो चुकी है। इसके बाद विकास ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया।