वाराणसी
वाराणसी में पानी के दोगुने बिल से हड़कंप, हजारों उपभोक्ता परेशान
वाराणसी में जलकल विभाग की बड़ी चूक के चलते हजारों उपभोक्ताओं को पानी का दोगुना बिल थमा दिया गया है। इस अचानक बढ़े हुए बिल को देखकर करीब 28 हजार लोग हैरान-परेशान हैं। उपभोक्ताओं को चिंता है कि यदि वे सही बिल मिलने तक इंतजार करते हैं, तो उन पर ब्याज भी लग सकता है।
अमृत योजना पर उठे सवाल
यह मामला अमृत योजना के तहत दिए गए कनेक्शनों से जुड़ा हुआ है। उपभोक्ताओं का कहना है कि पहले से उनके घरों में जलकल का कनेक्शन था, लेकिन जलकल विभाग ने बिना आवेदन लिए दूसरा कनेक्शन दे दिया। उस समय कहा गया था कि नए कनेक्शन का कोई बिल नहीं आएगा, लेकिन अब जलकल पुराने और नए कनेक्शन का एक साथ बिल जोड़कर भेज रहा है, जिससे कई उपभोक्ताओं के बिल में 4 से 5 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है।
बिल सुधारने में देरी, उपभोक्ता परेशान
इस मामले में जलकल विभाग के खिलाफ शिकायतें भी की गईं। हाल ही में नगर निगम की बैठक में सपा पार्षद दल के नेता हारून अंसारी ने इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने सवाल किया कि जब उपभोक्ताओं को सही ढंग से पानी की आपूर्ति नहीं हुई, तो फिर इतना बड़ा बिल क्यों भेजा गया?
महाकुंभ तैयारियों के चलते रुका समाधान
जलकल के सचिव ओपी सिंह का कहना है कि महाकुंभ 2025 की तैयारियों में व्यस्तता के कारण अभी बिल सुधारने का काम रुका हुआ है, लेकिन जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा। इस बीच, हजारों उपभोक्ता इस चिंता में हैं कि अगर जल्द ही सही बिल जारी नहीं किया गया, तो उन्हें अनावश्यक ब्याज भी चुकाना पड़ सकता है।