वाराणसी
लक्खा मेलों में शुमार नाटी इमली के भरत मिलाप की तैयारी अंतिम दौर में
सड़कों की पैचिंग के साथ आकर्षक सजावट जारी
वाराणसी । शहर के कुछ चुनिंदा लक्खा मेलों में शुमार नाटी इमली के विश्व प्रसिद्ध भरत मिलाप की तैयारियां अंतिम दौर में है । लोहटिया से लेकर डीएवी कॉलेज होते हुए नाटी इमली स्थित भरत मिलाप मैदान तक आसपास की सड़कों की पैचिंग का कार्य पूरा हो चुका है और नाटी इमली सहित आसपास की कालोनियों में विद्युत झालरों और रंग-बिरंगे झालरों से आकर्षक सजावट की गई है ।
धूपचंडी और नाटी इमली के आसपास आकर्षक गेट भी बनाए गए हैं । सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल द्वारा अभी से अपने अधीनस्थ अधिकारियों डीसीपी और एसीपी तथा चेतगंज थाना प्रभारी, जैतपुरा थाना प्रभारी और आसपास के स्थानों के प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।
इस कार्य में सबसे प्रमुख भूमिका नाटी इमली चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह की होगी, क्योंकि उनकी पुलिस चौकी के ठीक सामने भरत मिलाप होगा । जहां भगवान श्री राम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न के प्रतिरूप आपस में गले मिलेंगे । पौराणिक मान्यता के अनुसार यह दृश्य देखने के लिए लाखों की भीड़ होती है । यहा चारों भाइयों के मिलन को देख लोगों की आंखें नम हो जाती हैं । ऐसी मान्यता है कि कुछ सेकेंड के लिए चारों भाइयों के प्रतिरूप में ईश्वरीय आत्मा आ जाती है और वह क्षण अद्भुत, अलौकिक, विलक्षण तथा लोगों को भाव विभोर कर देने वाला होता है ।