Connect with us

मुम्बई

मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन तैयार, मुंबईकरों का आवागमन होगा आसान

Published

on

यह मेट्रो सर्विस केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार का जॉइंट वेंचर है

रिपोर्ट -‌ धर्मेंद्र सिंह धर्मा, ब्यूरो चीफ मुंबई

मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो का तोहफा मुंबईकरों को मिल गया। मुंबईकर लंबे समय से ‘मेट्रो 3’ का इंतजार कर रहे थे। यह बुधवार से शुरू हो गई। 2017 से शुरू हुए इस अंडरग्राउंड मेट्रो प्रोजेक्ट का काम पूरा हो चुका है। इसका नाम एक्वा लाइन रखा गया है। मुंबई मेट्रो लाइन 3 के पहले फेज में आरे कॉलोनी से बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स (BKC) तक मेट्रो चलाई जाएगी। इसकी लंबाई 33.5 किलोमीटर है।

आपको बता दें कि, एक्वा लाइन में 27 मेट्रो स्टेशन हैं। इनमें से 26 अंडरग्राउंड हैं। मेट्रो सर्विस की शुरुआत सुबह 6 बजकर 30 मिनट से होगी वहीं रात 11 बजे तक मेट्रो चलेगी। मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने जानकारी दी है कि प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की सुविधा के लिए एस्केलेटर, लिफ्ट, सीसीटीवी कैमरे इत्यादि का प्रबंध किया गया है।

Advertisement

एक्वा लाइन रूट में आने वाले मेट्रो स्टेशन के नाम –

कफ परेड, विधान भवन, चर्चगेट, हुतात्मा चौक, सीएसटी मेट्रो कालबादेवी, गिरगांव, ग्रांट रोड, मुंबई सेंट्रल मेट्रो, महालक्ष्मी, विज्ञान संग्रहालय, आचार्य अत्रे चौक, वर्ली, सिद्धिविनायक, दादर, शीतलादेवी, धारावी, बीकेसी, विद्यानगरी, सांताक्रूज, घरेलू हवाई अड्डा, सहार रोड, अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मरोल नाका, एमआईडीसी, एसईईपीज (सांताक्रूज़ इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन आरे डिपो आदि स्टेशंस प्रमुख है‌।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DRMC) शुरुआती 10 सालों तक एक्वा लाइन पर ट्रेन का मैनेजमेंट करेगा। जबकि इस प्रोजेक्ट को मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL) मैनेज कर रहा है। यह मेट्रो सर्विस केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार का जॉइंट वेंचर है। इस मेट्रो सर्विस से शहरी परिवहन में बदलाव आएगा, मुंबई की सड़कों पर यात्रा आसान होगी और यातायात की भीड़ कम होगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page