Connect with us

चन्दौली

मां खंडवारी महिला महाविद्यालय में 195 छात्रों में टैबलेट वितरित

Published

on

चंदौली। चहनियां में स्थित मां खंडवारी महिला महाविद्यालय में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनकल्याणकारी योजना के तहत एमए, एमएससी और एमएड के 195 छात्र-छात्राओं को निशुल्क टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की यह योजना छात्रों के लिए शिक्षा में काफी सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने छात्रों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा में स्मार्टफोन और टैबलेट एक उपहार के समान हैं, जिनका सदुपयोग कर छात्र अपने भविष्य को संवार सकते हैं। डिजिटल शिक्षा के इस युग में सरकार द्वारा प्रदान किए गए स्मार्टफोन और टैबलेट वरदान साबित होंगे।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, निदेशक अवनीश सिंह, प्राचार्य डॉ. अश्विनी श्रीवास्तव, डॉ. अजय सिंह, डॉ. नवनीत तिवारी, डॉ. अशोक सिंह, अवनीश गुप्ता, अमरजीत यादव, शालिनी शर्मा, सुनीता गुप्ता, सीमा सिंह, नितेश मिश्र, आनंद पांडेय, सेवादास मौर्य सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa