वाराणसी
बीएचयू : हिंदी विभाग में छात्रों ने जड़ा ताला
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के हिंदी विभाग में शोध छात्रों ने गुरुवार को विभाग के चैनल गेट पर ताला जड़ दिया। छात्रों का आरोप है कि विभाग में सुपरवाइजर नहीं मिलने के कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। लगभग 40 शोध छात्रों ने बताया कि उन्हें बहुत देरी से प्रवेश मिला और प्रवेश के छह महीने बाद भी उन्हें पंजीकरण प्रपत्र नहीं मिल पाया है।
इसके अलावा उन्हें शोध के लिए सुपरवाइजर भी आवंटित नहीं किया गया है। इस कारण उन्हें न तो फेलोशिप मिल पा रही है और न ही हॉस्टल की सुविधा। छात्रों ने विभाग के अंदर चैनल गेट के पास बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने मौके पर पहुंचकर विभाग में फंसे शिक्षकों को बाहर निकाला। छात्रों ने कुलपति को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
Continue Reading