वाराणसी
बाबा कालभैरव का भव्य कारन श्रृंगार
वाराणसी के काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का सोमवार को विशेष कारन श्रृंगार किया गया। इस मौके पर बाबा को 56 प्रकार की मिठाइयों का भोग अर्पित किया गया। श्रद्धालु देर रात तक बाबा के श्रृंगार दर्शन करते रहे। मंदिर परिसर को फूलों और 108 कारन की बोतलों से सजाया गया था। सुबह-सुबह बाबा कालभैरव को सिंदूर और तेल का लेपन किया गया। उनके विग्रह को दूध और दही से स्नान कराकर पंचमेवा का भोग अर्पित किया गया। बाबा को नए वस्त्र और आभूषण पहनाकर फूलों से सजाया गया।
महंत मोहित योगेश्वर और सुनील दुबे ने बाबा को 56 प्रकार की मिठाइयों का भोग अर्पित किया। मंदिर परिसर में फूलों और कारन की सजावट के बाद मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। बाबा कालभैरव के जयकारों के साथ भक्त दर्शन के लिए कतार में खड़े थे। शयन आरती तक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए।