वाराणसी
पुलिस आयुक्त ने रोडवेज चौकी के 22 सिपाही हटाए
वाराणसी। कैंट स्टेशन और रोडवेज क्षेत्र में जाम की समस्या को गंभीरता से न लेने के चलते कैंट रोडवेज पुलिस चौकी के सभी 22 सिपाहियों को हटा दिया गया है। उनकी जगह नए सिपाहियों की तैनाती की गई है। हटाए गए सिपाहियों को सिगरा थाने के अंतर्गत काशी विद्यापीठ, नगर निगम, सोनिया और लल्लापुरा पुलिस चौकी पर भेजा गया है।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कैंट स्टेशन और रोडवेज क्षेत्र में जाम को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया था, और वह अक्सर पैदल निरीक्षण करते रहते हैं। बावजूद इसके, पुलिसकर्मियों द्वारा जाम की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा था, जिसके कारण यह कार्रवाई की गई।
नए तैनात सिपाहियों को चेतावनी दी गई है कि जाम की समस्या पर ध्यान न देने पर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद कैंट रोडवेज चौकी प्रभारी रविकांत मलिक ने रविवार को डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया, जिसमें प्रयागराज जाने वाली दो कारों को सीज किया गया और दो कारों का चालान किया गया।