अपराध
पत्रकार मामले में थानाध्यक्ष पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप
जिलाधिकारी और एसडीएम केराकत के आदेश का थानाध्यक्ष जलालपुर द्वारा नहीं हो रहा है पालन
जौनपुर। जिले के थाना जलालपुर क्षेत्र के नहोरा गांव निवासी पत्रकार प्रदीप चौरसिया के जमीनी विवाद में उचित कार्रवाई न होने से नाराजगी बढ़ती जा रही है। पत्रकार का आरोप है कि जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और एसडीएम केराकत के स्पष्ट निर्देश के बावजूद थानाध्यक्ष जलालपुर मामले में कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं।
प्रदीप चौरसिया ने आशंका जताई है कि उनके साथ किसी भी समय अप्रिय घटना हो सकती है, जिसकी जिम्मेदारी थानाध्यक्ष जलालपुर की होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से जुड़े मामलों में लापरवाही न बरतने और त्वरित कार्रवाई के आदेश दे रखे हैं। इसके बावजूद, प्रदीप चौरसिया को केवल आश्वासन देकर मामले को टाला जा रहा है।
प्रदीप चौरसिया का कहना है कि न्याय की उम्मीद में वह लगातार अधिकारियों के दरवाजे खटखटा रहे हैं, लेकिन थाने स्तर पर कार्रवाई नहीं हो रही है। अब यह देखना होगा कि पत्रकार को न्याय कब और कैसे मिलेगा।