Connect with us

पूर्वांचल

पति ने सउदी अरब से वीडियो कॉल पर दिया तलाक, मुकदमा दर्ज

Published

on

ससुराल वाले बोले- हलाला करो

जौनपुर। जनपद के एक गांव की विवाहिता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला के पति ने उसे सऊदी अरब से व्हाट्सएप पर तलाक दे दिया। महिला शादिया खातून ने पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा को दी गई शिकायत में कहा है कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। उसका विवाह 6 जून 2005 को मोहम्मद इरफान से हुआ था। विवाह के समय उसके परिवार ने दहेज के रूप में 80,000 रुपये नकद, एक फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, तीन सोने की अंगूठियां, बिस्तर, आलमारी, और अन्य घरेलू सामान दिए थे। विदाई के समय ससुराल पक्ष ने बाइक और 2 लाख रुपये की मांग की, लेकिन किसी तरह मामला सुलझा और विदाई की प्रक्रिया पूरी हुई।

शादिया खातून ने आगे बताया कि, शादी के बाद उसके पति, सऊदी अरब में रहते हैं। उसकी सास, जेठ, जेठानी, और ननद अक्सर उसे दहेज के लिए परेशान करते रहे हैं। 9 मार्च 2024 को उसके पति ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के जरिए उसे तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।

महिला ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन ससुराल वालों ने कहा कि उसे पहले हलाला करना होगा, फिर ही वह दोबारा निकाह कर सकते हैं। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की, लेकिन एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page