धर्म-कर्म
नवरात्र के अष्टमी को अन्नपूर्णा दरबार गुजमान रहा
वाराणसी।शारदीय नवरात्र के आठवें दिन विश्वनाथ गली स्थित विश्वनाथ मंदिर के पहले माता अन्नपूर्णा विराजमान है। सुबह मंगल बेला में माता का शविधि स्नान करा कर नूतन वस्त्र धारण करा कर विशेष श्रृंगार किया गया 5 बजे आम भक्तो के लिये पट खोल दिया गया। अन्नपूर्णा मन्दिर में दर्शन करने वालो की कतार लग गई थी मन्दिर में अस्थाई सीढ़ी बनाई गई थी जिससे भक्तो को दर्शन में कोई समस्या न हो माँ के दर्शन के बाद महिला हो या पुरुष सभी 11,51 फेरी लगाया।
अपराह्न माता को विशेष भोग प्रशाद लगाया सुरक्षा बाबत मन्दिर में महिला सुरक्षाकर्मी मौजूद रही ।मन्दिर महंत शंकर पूरी ने बताया कि आज के दिन इनके दर्शन मात्र से सारे कष्ट दूर हो जाते है धन, धान्य भरा रहता है।
Continue Reading