मिर्ज़ापुर
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने किया सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन
मिर्जापुर। जिले के शास्त्री सेतु (पक्का पुल) पर नगर पालिका द्वारा नवनिर्मित सेल्फी प्वाइंट का बुधवार को भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने इसे नगरवासियों को समर्पित करते हुए कहा कि यह सेल्फी प्वाइंट मीरजापुर की सुंदरता को एक नई पहचान देगा।
उन्होंने कहा, “यह स्थान नगरवासियों के लिए मनोरंजन और यादगार पलों को कैमरे में कैद करने का एक शानदार अवसर प्रदान करेगा। यहां परिवार और मित्रों के साथ आकर आनंद लिया जा सकता है।”
कार्यक्रम में वार्ड के सभासद धीरज सोनकर सहित नगर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उद्घाटन के दौरान स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना की और इसे नगर की उन्नति की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।
Continue Reading