वाराणसी
त्योहारों से पहले घाटों की सफाई में जुटा नगर निगम
84 घाटों पर सफाई के लिए लगे 34 पंप
वाराणसी। हाल ही में हुई बारिश के बाद गंगा घाटों पर जमा हुई मिट्टी अभी तक नहीं हटाई जा सकी है। 6 नवंबर से छठ पूजा शुरू होने वाली है लेकिन नगर निगम की सफाई की धीमी गति देखकर लगता नहीं कि सभी घाटों की सफाई समय पर पूरी हो पाएगी।
84 घाटों पर सफाई के लिए केवल 34 पंप ही लगाए गए हैं जिससे कई घाटों का संपर्क टूटा हुआ है। पर्यटकों को भी घाटों पर घूमने में दिक्कत हो रही है। जो लोग आ रहे हैं वे एक घाट से दूसरे घाट पर मिट्टी के ढेर पर चढ़कर जा रहे हैं जिससे कई लोग फिसलकर चोटिल हो रहे हैं।
मांझी राकेश के अनुसार इतने दिनों में मिट्टी हट जानी चाहिए थी लेकिन सफाई का काम बेहद धीमा है। कई लोगों ने खुद के संसाधनों से सफाई कराई है। कुछ लोग लकड़ी के सहारे रास्ता पार कर रहे हैं।
रमेश ने बताया कि यदि प्रत्येक घाट पर लगातार पंपिंग सेट चलाए जाएं तो एक सप्ताह में सफाई हो सकती है लेकिन पंपिंग सेट की संख्या कम होने के कारण सफाई में देरी हो रही है।
बुधवार को नगर निगम की टीम केवल तीन घाटों पर सफाई कर रही थी जिसमें अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट और गंगा महल शामिल थे।
मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन ने बताया कि छठ पूजा के लिए आवश्यक सभी घाटों की सफाई 6 नवंबर से पहले कर ली जाएगी, जबकि बाकी घाटों पर सफाई देव दीपावली से पहले पूरी होगी। हालांकि मौके पर मौजूद कर्मियों का कहना है कि कुछ पंप खराब होने के कारण सफाई प्रभावित हो रही है।