पूर्वांचल
ट्रक का ब्रेक फेल होने से चालक-खलासी ने कूदकर बचाई जान, खाई में गिरा वाहन
सोनभद्र के सदर कोतवाली अंतर्गत मारकुंडी घाटी स्थित पुराने मार्ग के तीसरे मोड़ पर सीमेंट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरे खाई में गिर गया। इस घटना में लाखों रुपये की क्षति होना बताया जा रहा है। हालांकि, ट्रक चालक एवं खलासी हल्की-फुल्की चोंट के साथ सुरक्षित बच गए।
जानकारी के अनुसार, धुरकर मड़िहान (मिर्जापुर) निवासी ट्रक चालक राजू, पुत्र बेचन, और खलासी प्यारे लाल ने बंजारी, बिहार से सीमेंट लदा ट्रक बभनी के लिए रवाना किया। जब वे मारकुंडी घाटी के पुराने मार्ग पर दुर्गा मंदिर के पास तीसरे मोड़ से नीचे उतर रहे थे तो अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। चालक राजू ने तुरंत खलासी प्यारे लाल को इस बात की सूचना दी और दोनों ने चलते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।
ब्रेक फेल होने के कारण सीमेंट से भरा ट्रक घाटी से करीब 200 फीट नीचे खाई में जा गिरा। दोनों को मामूली चोटें आईं और वे सुरक्षित बच गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक व खलासी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जबकि ट्रक के खाई में गिरने से लाखों रुपये की क्षति हुई है।