जौनपुर
जौनपुर हादसा: मिनी बस ट्रेलर से टकराई, दो की मौत,10 घायल
जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र में वाराणसी-सुल्तानपुर हाईवे पर चकमिर्जापुर गांव के पास बुधवार देर रात करीब दो बजे एक बड़ा हादसा हो गया। काशी से अयोध्या धाम जा रही मिनी बस सामने से जा रहे ट्रेलर से टकरा गई, जिससे मौके पर ही बस चालक और एक यात्री की मौत हो गई, जबकि दस श्रद्धालु घायल हो गए।बस में सवार सभी यात्री पंजाब के फिरोजपुर जिले के निवासी थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही बक्शा थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। थोड़ी ही देर में लाइन बाजार इंस्पेक्टर भी पहुंचे और बुरी तरह फंसे घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया।
वहीं, जेसीबी मंगवाकर हाईवे पर यातायात सुचारू कराया गया।बताया जा रहा है कि करीब 24 सीटर इस मिनी बस में सवार श्रद्धालु वाराणसी से अयोध्या धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसा उस वक्त हुआ जब बस चालक ने आगे चल रहे ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन बस पीछे से ट्रेलर में जा भिड़ी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 37 वर्षीय बस चालक तर्कशील सिंह बुरी तरह फंस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बस में सवार 70 वर्षीय हृदयाल चंद, निवासी हरजिलका, फिरोजपुर (पंजाब) की भी हादसे में जान चली गई।
घायलों में मधु पत्नी वेदप्रकाश (गोथाल रोड, जठिया मोहल्ला, फाजिल्का), कमलेश (बादल कॉलोनी, फाजिल्का), सुंतरा देवी व कनिल (जोधपुर कॉलोनी, मुक्तसर), राजकुमार (डिंडा कॉलोनी, फाजिल्का), वीरपाल (तिलकनगर, गरजी मुक्तसर), कोमल (बादल कॉलोनी, फाजिल्का), सुनीता रानी व कमलेश रानी (तिलकनगर, मुक्तसर), एवं राजकुमार (बादल कॉलोनी, फाजिल्का) शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।