वाराणसी
जाम की समस्या पर हॉटस्पॉट चिह्नित कर तैनात करें पीआरवी : मोहित अग्रवाल
वाराणसी। जाम की समस्या और – आपराधिक घटनाओं के आधार पर हर 15 दिन में हॉटस्पाट चिह्नित कर वहां पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) तैनात किया जाए। दुर्गा पूजा पंडाल और रामलीला स्थलों के आसपास भी पीआरवी तैनात रहे। यह निर्देश मंगलवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कमिश्नरेट के तीनों जोन के राजपत्रित अधिकारियों को दिया।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी पूजा पंडालों के सीसी कैमरे हर हाल मे चालू हालत में हो। पूजा समितियों के वॉलंटियर परिचय पत्र लगाक व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें। अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था पंडाल में जरूर हो। संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतें और माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें।
मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत महिला पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं/ बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर, साइबर अपराध और सुरक्षा की जानकारी दी जाए। सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों को लेकर सतर्कता बरती जाए। सीएम डैशबोर्ड और आईजीआरएस की शिकायतों का निस्तारण किया जाए। सभी अधिकारी अधीनस्थ पुलिस कर्मियों की नियमित ब्रीफिंग कर उनकी कार्यक्षमता को उन्नत करें।