Connect with us

मिर्ज़ापुर

ग्रामीण पत्रकार असोसिएशन की ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न

Published

on

सदस्यों की समस्याओं का होगा समाधान, संगठन को मजबूत बनाने पर जोर

मिर्जापुर। पड़री पहाड़ी ब्लॉक के ज्ञानानंद इंटर कॉलेज में शुक्रवार को ग्रामीण पत्रकार असोसिएशन की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय ओझा ने की। इस दौरान जिले के विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े पत्रकार उपस्थित रहे और उनकी समस्याओं पर गहन चर्चा की गई।

बैठक में पत्रकारों की समस्याओं को सुनते हुए उनके समाधान के लिए रणनीतियां तैयार की गईं। साथ ही, संगठन की सदस्यता बढ़ाने और एसोसिएशन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। जिला अध्यक्ष अजय ओझा ने पत्रकारों को एकजुट रहने और पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने का आह्वान किया।

इस अवसर पर, नव नियुक्त पहाड़ी ब्लॉक के लिए प्रभारी दयाशंकर वर्मा,सीटी ब्लाक के लिए राहुल तिवारी कोन ब्लाक के लिए जितेन्द्र बिंद चुनार तहसील सदस्यता प्रभारी अभय तिवारी के नाम की घोषणा की गई, जिसे सभी उपस्थित पत्रकारों ने बधाई दी। सभी ब्लॉक एवं तहसील प्रभारी ने आश्वासन दिया कि एसोसिएशन पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनके सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए सदैव तत्पर रहेगा।

Advertisement

बैठक में एसोसिएशन की आगामी गतिविधियों और कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। सदस्यों ने संगठन को और मजबूत बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस अवसर पर पत्रकार अभय त्रिपाठी, सत्येंद्र विश्वकर्मा, अमित ओझा, आशुतोष तिवारी, राहुल तिवारी, जितेंद्र कुमार बिंद, चंद्रशेखर पांडे, भोलानाथ यादव, संदीप शर्मा, विजय प्रताप सिंह समेत अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa