वाराणसी
कुएं में गिरने से व्यक्ति की मौत
बोरिंग की मरम्मत करते समय हुआ हादसा
वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र अंतर्गत लच्छापुर गांव में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 50 वर्षीय राकेश पटेल की कुएं में गिरने से मौत हो गई। राकेश (पुत्र स्व. जवाहर लाल पटेल) अपने निजी कुएं में बोरिंग मशीन की मरम्मत करने रस्सी की मदद से नीचे गए थे। ऊपर आते समय कुएं की दीवार पर लगी काई की वजह से उनका पैर फिसल गया जिससे वे 70 फीट गहरे कुएं में गिर गए।
घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने तुरंत मिर्जामुराद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। गांव के ही शिव शंकर पटेल ने साहस दिखाते हुए रस्सी के सहारे कुएं में उतरकर शव को रस्सी से बांध दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने पहले शिव शंकर को और फिर राकेश के शव को बाहर निकाला।
शव निकलते ही मृतक की पत्नी उर्मिला देवी और छोटे बेटे विमल पटेल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव में इस हादसे के बाद शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि अगर राकेश ने सुरक्षा उपाय अपनाए होते तो शायद उनकी जान बच सकती थी। राकेश पटेल पेशे से किसान थे और उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। बड़ा बेटा नूतन पटेल दिल्ली में इंजीनियर है, जबकि छोटा बेटा विमल पटेल अभी पढ़ाई कर रहा है।
घटना के बाद ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम न कराने की मांग की लेकिन पुलिस के समझाने पर अंततः शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।