पूर्वांचल
ऑनलाइन कंपनी से मुनाफे का लालच देकर कराया निवेश
ऐप बंद कर फरार
आजमगढ़। अहरौला में एक ऑनलाइन कंपनी द्वारा मुनाफे का लालच देकर निवेश कराने और फिर एप बंद कर फरार होने का मामला सामने आया है। शुक्रवार शाम को दर्जनों युवाओं ने अहरौला थाने पर पहुंचकर कंपनी के एरिया मैनेजर डॉ. एके यादव के खिलाफ प्रदर्शन किया और लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पीड़ितों में पकड़ी गांव निवासी संदीप मौर्य समेत कई अन्य युवाओं ने आरोप लगाया कि डॉ. एके यादव ने उन्हें एक बैठक में 15,000 रुपये प्रति व्यक्ति निवेश करने का भरोसा दिया था जिसके बाद रोजाना 500 रुपये उनके खाते में आने का वादा किया गया था। इस योजना के तहत अहरौला क्षेत्र के लगभग 700 लोगों ने कुल मिलाकर 2.5 से 3 करोड़ रुपये का निवेश किया।
अब कंपनी का एप बंद हो गया है और सभी संपर्क माध्यम भी बंद कर दिए गए हैं जिससे निवेशक भारी नुकसान में हैं।शिकायतकर्ताओं ने बताया कि कई लोगों ने अपनी संपत्तियां गिरवी रखकर इस कंपनी में पैसे लगाए थे।
अब वे सभी डॉ. एके यादव और अन्य जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं ताकि उनका पैसा वापस मिल सके। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।